उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के शिविर में 115 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाये


देहरादून l उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में 115 लोगों के आयुष्मान  कार्ड बनाएं गये | उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू ने बताया कि महासंघ ने शिवगंगा एन्कलेव कल्‍याण समिति के साथ मिलकर सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड के प्राइमरी स्कूल में पत्रकार सदस्यों और कालोनी के लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए आज शिविर का आयोजन किया | शिविर में महासंघ के सदस्यों सहित 115  लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाये |